वर्ल्ड ऑफ़ साईं ग्रुप में आपका हार्दिक स्वागत है । श्री साईं जी के ब्लॉग में आने के लिए आपका कोटि कोटि धन्यवाद । श्री साईं जी की कृपा आप सब पर सदैव बनी रहे ।

शिर्डी के साँई बाबा जी के दर्शनों का सीधा प्रसारण... अधिक जानने के लियें पूरा पेज अवश्य देखें

शिर्डी से सीधा प्रसारण ,... "श्री साँई बाबा संस्थान, शिर्डी " ... के सौजन्य से... सीधे प्रसारण का समय ... प्रात: काल 4:00 बजे से रात्री 11:15 बजे तक ... सीधे प्रसारण का इस ब्लॉग पर प्रसारण केवल उन्ही साँई भक्तो को ध्यान में रख कर किया जा रहा है जो किसी कारणवश बाबा जी के दर्शन नहीं कर पाते है और वह भक्त उससे अछूता भी नहीं रहना चाहते,... हम इसे अपने ब्लॉग पर किसी व्यव्सायिक मकसद से प्रदर्शित नहीं कर रहे है। ...ॐ साँई राम जी...

Saturday 30 June 2012

साईं को मन में बसाते चलो

ॐ सांई राम




साईं का गुणगान गाते चलो
साईं को मन में बसाते चलो
अब न रहेगा कोई भी दुखी
उनकी सेवा में जीवन बिताते चलो

Friday 29 June 2012

आस अभी बाकी है, सांस अभी बाकी है



ॐ सांई राम




मेरे साईं , मेरे बाबा, मुझको ठुकरा के न जा
सांस अभी बाकी है, मुझसे यूँ दूर न जा
आस अभी बाकी है, सांस अभी बाकी है

Thursday 28 June 2012

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 14


ॐ सांई राम


आप सभी को शिर्डी के साईं बाबा ग्रुप की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं, हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है | हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा | किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 14
----------------------------------


Wednesday 27 June 2012

तुम्ही मेरीकाशी, काबा-ए मदीना


ॐ सांई राम

राजाधिराजा , राजाधिराजा,योगीराजा ,योगीराजा
सच्चिदानंदा , सच्चिदानंदा
दिखा दो इक बार, मुझे अपनी सुहानीशिर्डी
सुना है कि जन्नत से कम नहीं तुम्हारीशिर्डी

Tuesday 26 June 2012

ज़रा देख नज़ारा तू, बाबा की शिर्डी में


ॐ सांई राम

ज़रा जप ले साईं का नाम
तू भव से तर जाए
बन्दे तेरी तकदीर
पल में ही संवर जाए


Monday 25 June 2012

अवतार लिया मेरे साईं ने

ॐ सांई राम
 
अवतार लिया मेरे साईं ने
साईं ने मेरे साईं ने
शिर्डी तभी तीरथ कहलाई
प्यार की भाषा साईं ने

Sunday 24 June 2012

श्रद्धा से जाओ गर शिर्डी पुरी को

ॐ सांई राम
दिल से जो जप लेसाईं का नाम-2
झोलियाँ वो अपनी भरते हैं
श्रद्धा से  जाओ गर शिर्डी पुरी को
साईं जी पीड़ हरते हैं

Saturday 23 June 2012

साईं सभना विच समाया

ॐ सांई राम
साईं सभना विच समाया
जीण सारे तेरे सहारे
तेरे दर ते साईं आ के

Friday 22 June 2012

दिल से जो जप ले, साईं का नाम


ॐ सांई राम


दिल से जो जप लेसाईं का नाम-2
झोलियाँ वो अपनी भरते हैं
श्रद्धा से  जाओ गर शिर्डी पुरी को
साईं जी पीड़ हरते हैं

Thursday 21 June 2012

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 13


ॐ सांई राम


आप सभी को शिर्डी के साईं बाबा ग्रुप की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं |

हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है|

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 13 ----------------------------
अन्य कई लीलाएँ - रोग निवारण
-------------------------
1. भीमाजी पाटील
2. बाला दर्जी
3. बापूसाहेब बूटी
4. आलंदीस्वामी
5. काका महाजनी
6. हरदा के दत्तोपंत ।

साईं नाम की धुन में रह के

ॐ सांई राम
 
साईं नाम की धुन में रह के
साईं की राह पे चलना
छोडो माया की नगरी को
कभी  कष्ट पड़े न सहना

Wednesday 20 June 2012

साईं सब में तू समाया

ॐ सांई राम

साईं सब में तू समाया
जीयूं कैसे बिन तिहारे
तेरे दर पे साईं आके
झुकते हैं सर हमारे
साईं सब में तू समाया ...

Tuesday 19 June 2012

साईं तुम तो दुःख हरता हो

ॐ सांई राम
साईं तुम तो दुःख हरता हो
मेरा  दुःख दूर करो बाबा
साईं मेरा मन रोगी है
मेरे मन का रोग हरो बाबा

Monday 18 June 2012

जब जब तुम्हे पुकारा

ॐ सांई राम
जब जब तुम्हे पुकारा
मुझे देख मुस्कुराये
मेरे साईं चले आये

Sunday 17 June 2012

साईं नाम साईं नाम जपता जा

ॐ सांई राम
साईं नाम साईं नाम जपता जा
साईं राम साईं राम रटता जा

Saturday 16 June 2012

साईं राम की पिटारी सर ले के फिरे जा

ॐ सांई राम

साईं राम की पिटारी सर ले के फिरे जा
साईं राम की विभूति घर घर में दिये जा

Friday 15 June 2012

जीवन बड़ा अनमोल है, इसको नहीं गवाना है

ॐ सांई राम
जीवन  बड़ा  अनमोल  है, इसको  नहीं  गवाना  है,
ये  तो  है  अमानत  साईं  की, साईं  नाम  से  सजाना  है

Thursday 14 June 2012

जीवन एक पतंग, और साईं हाथ में डोर है

ॐ सांई राम
जीवन  एक  पतंग, और  साईं  हाथ  में  डोर  है,
उड़ना  उसी  दिशा  में, साईं  ले जाये  जिस  ओर  है,

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय - १२



ॐ सांई राम


आप सभी को शिर्डी के साईं बाबा ग्रुप की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं। हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है । हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा। किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है|


श्री साई सच्चरित्र - अध्याय - १२
----------------------------------

काका महाजनी, धुमाल वकील, श्रीमती निमोणकर, मुले शास्त्री, एक डाँक्टर के द्घारा बाबा की लीलाओं का अनुभव ।
--------------------------------


इस अध्याय में बाबा किस प्रकार भक्तों से भेंट करते और कैसा बर्ताव करते थे, इसका वर्णन किया गया हैं ।

Wednesday 13 June 2012

साईं जब से मै तेरा दीवाना हुआ


ॐ सांई राम
साईं जब से मै तेरा दीवाना हुआ
मुझको जीने का ऐसा सबब मिल गया
साईं जब से मै तेरा दीवाना हुआ
मुझको जीने का ऐसा सबब मिल गया

Tuesday 12 June 2012

साईं तुम तो दुःख हरता हो


ॐ सांई राम

साईं तुम तो दुःख हरता हो
मेरा दुःख दूर करो बाबा
साईं मेरा मन रोगी है
मेरे मन का रोग हरो बाबा

Monday 11 June 2012

साईं भक्तों के मुख से सुनी बहुत बड़ाई है

ॐ सांई राम
साईं  भक्तों  के  मुख  से  सुनी  बहुत  बड़ाई  है,
मैंने  भी  साईं  तेरे  दर  पे  आस  की  ज्योत  जलाई  है,

Sunday 10 June 2012

साईं दर्श को मेरे नैन तरसे

ॐ सांई राम
साईं  दर्श  को  मेरे  नैन  तरसे 
दया  रुपी  मेघा  जाने  कब  बरसे,
कभी  तो  आओ  साईं  मेरे  घर  में,
साईं  दर्श  को  मेरे  नैन  तरसे,

Saturday 9 June 2012

मस्ती में रंगे मस्ताने हो गए

ॐ सांई राम
मस्ती में रंगे मस्ताने हो गए,
साईं तेरे नाम के दीवाने हो गए

Friday 8 June 2012

मेरे साईं का प्रेम निराला है

ॐ सांई राम
मेरे साईं का प्रेम निराला है,
साईं भक्तों का रखवाला है !

Thursday 7 June 2012

श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 11


ॐ सांई राम
आप सभी को शिर्डी के साईं बाबा ग्रुप की और से साईं-वार की हार्दिक शुभ कामनाएं
हम प्रत्येक साईं-वार के दिन आप के समक्ष बाबा जी की जीवनी पर आधारित श्री साईं सच्चित्र का एक अध्याय प्रस्तुत करने के लिए श्री साईं जी से अनुमति चाहते है
हमें आशा है की हमारा यह कदम घर घर तक श्री साईं सच्चित्र का सन्देश पंहुचा कर हमें सुख और शान्ति का अनुभव करवाएगा
किसी भी प्रकार की त्रुटी के लिए हम सर्वप्रथम श्री साईं चरणों में क्षमा याचना करते है


श्री साई सच्चरित्र - अध्याय 11

----------------------------------
सगुण ब्रहम श्री साईबाबा, डाँक्टर पंडित का पूजन, हाजी सिद्दीक फालके, तत्वों पर नियंत्रण ।
-----------------------------------

कर लो अब तैयारियां,तुम भी शिर्डी जाने की

ॐ सांई राम

आती  है  आवाज़  साईं  की, देखलो  हमें  बुलाने  की,
कर  लो  अब  तैयारियां, तुम  भी  शिर्डी  जाने  की,

Wednesday 6 June 2012

दो अक्षर लिखना चाहती हूँ

ॐ सांई राम


दो अक्षर लिखना चाहती हूँ, साई में तेरे प्यार में,
ये अक्षर शामिल कर लेना, भक्तो अपनी पुकार में !

Tuesday 5 June 2012

मैं साईं के चरणों में अपना शीश झुकाती हूँ

ॐ सांई राम
मैं  साईं  के  चरणों  में  अपना  शीश  झुकाती  हूँ
जो  पाया  है  साईं  से  सब  बतलाती  हूँ,

Monday 4 June 2012

साईं को प्रणाम

ॐ सांई राम
दया करो मेरी रक्षा करो
साईं तुम दया निधान
साईं तेरे चरणों में मेरा कोटि कोटि प्रणाम
जय हो जय हो साईं राम |    दया करो....

Sunday 3 June 2012

साईं आयेंगे साईं मेरे आयेंगे

ॐ सांई राम

साईं आयेंगे साईं मेरे आयेंगे
साईं आना ज़रूर, मेरी अखियों के नूर
मैं हूँ बड़ा मजबूर
नहीं आये तो कहाँ हम जायेंगे |   साईं आयेंगे ....

Saturday 2 June 2012

नीम के पत्ते मीठे हो गये

ॐ सांई राम
 
नीम  के  पत्ते  मीठे  हो  गये, साईं  की  शरण  पाके,
मैंने  भी  सब  कुछ  पाया  साईं, तेरे  चरणों  में  आके,

Friday 1 June 2012

दर पे जब बुला लिया साईंनाथ ने

ॐ सांई राम

दर पे जब बुला लिया साईंनाथ ने,
सारा गम भुला दिया साईंनाथ ने
साईंनाथ .....  साईंनाथ

Donate Eyes... Support us...

एक 18 साल का लड़का ट्रेन में खिड़की के पास वाली सीट पर बैठा था. अचानक वो ख़ुशी में जोर से चिल्लाया "पिताजी, वो देखो, पेड़ पीछे जा रहा हैं". उसके पिता ने स्नेह से उसके सर पर हाँथ फिराया. वो लड़का फिर चिल्लाया "पिताजी वो देखो, आसमान में बादल भी ट्रेन के साथ साथ चल रहे हैं". पिता की आँखों से आंसू निकल गए. पास बैठा आदमी ये सब देख रहा था. उसने कहा इतना बड़ा होने के बाद भी आपका लड़का बच्चो जैसी हरकते कर रहा हैं. आप इसको किसी अच्छे डॉक्टर से क्यों नहीं दिखाते?? पिता ने कहा की वो लोग डॉक्टर के पास से ही आ रहे हैं. मेरा बेटा जनम से अँधा था, आज ही उसको नयी आँखे मिली हैं. #नेत्रदान करे. किसी की जिंदगी में रौशनी भरे.